रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
गोरखनाथ पुलिस ने गुण्डा एक्ट में जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गोरखपुर थाना गोरखनाथ गोरखनाथ पुलिस की पैनी नज़र से एक जिला बदर गुंडा को जाना पड़ा सलाखों के पीछे गोरखपुर के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान को और अधिक प्रभावशाली तरीके से अमलीजामा पहनाने के लिए गोरखनाथ क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने भी कमर कस ली है और लगातार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है गोरखनाथ थाने की पुलिस ने वीरेन्द्र चौहान पुत्र मैनेजर चौहान निवासी तुरहाबारी थाना गोरखनाथ को मई में महराजगंज जिले के कोतवाली में आमद किया गया था लेकिन समय सीमा पूरी होने से पहले ही वो गोरखपुर छुप छुपा कर आया करता था उसके आने जाने की सूचना मुखबिर तंत्र के जरिये गोरखनाथ पुलिस को जब मिली तो थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर विवेक सिंह को गुड्डे को पडकने की जिम्मेदारी सौंपी। सब इंस्पेक्टर विवेक सिंह ने जिला बदर अभियुक्त को पकड़ने के लिए जाल बिछा और और उसकी हर एक गतिविधियों की जानकारी हासिल करते रहे मुखबिर के द्वारा पता चला कि अभियुक्त महराजगंज जिले से अपने घर आता जाता है और शहर में घूमता भी है। मुखबिर द्वारा आज पता चला कि गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर किया गया अभियुक्त वीरेन्द्र चौहान अपने घर पर छिप छिपा कर रहा है तथा अपने साथियों के साथ एडी मॉल मे मौजूद है सब इंस्पेक्टर विवेक सिंह ने बिना देर किए गोरखनाथ थाने के कॉन्स्टेबल दीपक यादव के साथ एडी माल पहुँच गए और अभियुक्त वीरेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए अभियुक्त को अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर के द्वारा 27 मई को 2024 को जिला बदर किया गया था जिला बदर होने पर गुड्डे को 6 महीने तक अन्य जिले में पुलिस की निगरानी में रहना पड़ता है लेकिन वीरेंद्र चौहान जिला बदर की अवधि समाप्त होने से पहले ही गोरखपुर आ गया गोरखनाथ पुलिस की पैनी नज़र गुड्डे पर थी उसे गिरफ्तार कर भेज दिया सलाखों के पीछे ।

