Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बेटे तो रोशन करते हैं एक कुल को दो-दो कुलों को रोशन करती हैं बेटियां...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे


https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF


https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf



लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर


बेटे तो रोशन करते हैं एक कुल को दो-दो कुलों को रोशन करती हैं बेटियां'


गोरखपुर गीड बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गीडा गोरखपुर संस्थान में छात्राओं को प्रेरित, उत्साहित एवं जागरूक करने के उद्देश्य से सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता श्रीमती रश्मि अग्रवाल, सदस्य, पीपुल एजूकेशनल सोसाइटी, गोरखपुर द्वारा अपने सम्बोधन में छात्राओं को भविष्य के संभावित संघर्ष कठिनाई, एवं प्रतिस्पर्धा के विषय में विस्तृत रूप से आगाह किया साथ ही साथ संघर्ष, कठिनाई एवं प्रतिस्पर्धा से सहज रूप में अपने आपको सुरक्षित रखा जाए इसके लिए छात्राओ को तरीकों से अवगत कराया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आप बेटियों को शिक्षित होना नितान्त आवश्यक है अगर आप शिक्षित नहीं होंगी तो आपका विकास एवं स्वालम्बी होना असंभव है।

एक पढ़ी-लिखी बेटी ही अपने आने वाली पीढ़ी को शिक्षित एवं स्वालम्बी बना

सकती है "फूल सी नाजुक होती हैं बेटियां, दो कुलों को रोशन करती हैं ये बेटियां" जीवन में अपने लक्ष्य के प्रति एकग्र रहना चाहे जितनी मुसीबत एवं परेशानियां का सामना करना पड़े क्योंकि मुसीबत एवं परेशानियां आपको मजबूत करेंगी आपके हौसले को फौलाद करेंगी।

छात्राओं को मुख्य वक्ता रश्मि अग्रवाल द्वारा स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा एवं सुझाव भी प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि का स्वागत एवं सम्मान संस्थान की समस्त महिला शिक्षक एवं कर्मचारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान पल्लवी दीक्षित, पिंकी पाण्डेय, जूही पाण्डेय, श्रेया त्रिपाठी एवं प्रेरणा श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।