Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चिलुवाताल पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

चिलुवाताल पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

इंस्पेक्टर चिलुवाताल अतुल कुमार श्रीवास्तव की कड़ी मेहनत की वजह से तीन दिनों में हुआ चोरी का खुलासा

गोरखपुर चिलुआताल पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पकड़े गए शातिर चोर ऐसे घरों को निशाना बनाते थे जिस घर पर कोई नही रहता है शातिर चोरों के द्वारा जिस घर को अपना शिकार बनाते थे पहले वो उस घर की रेकी करते थे उस घर की पूरी जानकारी हासिल करने के बाद अपना हाथ साफ कर देते थे। चिलुआताल थाने पर 22 अक्टूबर को महंत गुप्ता निवासी परमेश्वरपुर दरघाट टोला थाना चिलुआताल ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि परिवार सहित घर पर ताला लगातार बाहर गए थे जब वापस आये तो देखा कि चोरों ने घर का सारा सामान चोरी कर लिया। थाना प्रभारी चिलुआताल अतुल श्रीवास्तव ने तत्काल चोरी का मुकदमा दर्ज करके घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया साथ ही चोरों को पकड़ने के लिए एक तेजतर्रार टीम का गठन किया जिसका जिम्मेदारी उप निरीक्षक सज्जन कुमार मिश्रा और उप निरीक्षक अजय कुमार को दी साथ ही थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव लगातार गतिविधियों पर नज़र बनाये हुए थे चिलुआताल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों मुखबिर तंत्र की मदद से तीन दिनों की कड़ी मेहनत से चोरों तक पहुँच गयी चिलुआताल पुलिस ने अरविन्द त्रिपाठी पुत्र जितेन्द्र त्रिपाठी निवासी सखरूवा महाराजगंज थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर और आकाश विश्वकर्मा पुत्र प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा निवासी सखरूवा महाराजगंज थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया साथ ही महंत गुप्ता के घर से चोरी के सभी सामान भी बरामद कर लिया है पकड़े गए शातिर चोर में अरविंद त्रिपाठी के ऊपर कई आपराधिक मुकदमा पहले से भी दर्ज है। चिलुआताल थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने चोरी की घटना को महज तीन दिनों में खोल कर चोरों को सलाखों के पीछे भेज दिया है वही इस घटना में चिलुआताल थाने के कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार वर्मा  कॉन्सर्ट5 सुरेन्द्र सोनकर ने भी शातिर चोरों को पकड़ने में अपना अहम योगदान दिया है।