Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गुलहरिया पुलिस ने दो लूटेरो को लूट के सामान के साथ किया गिरफ्तार...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

गुलहरिया पुलिस ने दो लूटेरो को लूट के सामान के साथ किया गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने 48 घण्टे में लूट की घटना का किया पर्दाफाश

गोरखपुर थाना गुलरिहा लूट की घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले दो शातिर लूटेरो को गुलहरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को 23 अक्टूबर को वादी के द्वारा थाने पर सूचना दी जाती है कि वादी रात में मोटरसाइकिल से पेट्रोल लेकर अपने घर जा रहा था उसी समय अकटहवा गाँव के पास पहले से घात लगाए लूटेरो के द्वारा गाड़ी रोककर मारपीट करके मोटरसाइकिल लेकर भाग जाते है थाना प्रभारी गुलहरिया ने मामले की गम्भीरता को देखते हूए तत्काल लूट का मुकदमा दर्ज करके उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दिया साथ ही लूटेरो को पकड़ने के लिए एक तेजतर्रार टीम का गठन किया जिसकी जिम्मेदारी उप निरीक्षक अंजनी तिवारी को दी गयी सब इंस्पेक्टर ने हेड कांस्टेबल अजीत सिंह और कांस्टेबल राहुल कुमार को साथ लेकर लूटेरो की तलाश में जुट गए तमाम सीसीटीवी कैमरे को खंगाला मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जानकारी जुटाई और थाना प्रभारी गुलहरिया जितेंद्र कुमार सिंह लगातार हर गतिविधियों पर खुद नजर बनाए हुए थे यही वजह रही कि 48 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद गुलहरिया पुलिस लूटेरो तक पहुचने में कामयाब हो गयी। गुलहरिया पुलिस ने जनार्दन यादव पुत्र स्व० जगत यादव निवासी जैनपुर टोला काजीपुर भाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर और कमलेश यादव पुत्र पारमनाथ यादव निवासी जैनपुर टोला काजीपुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया दोनो लूटेरो के पास से पुलिस ने लूट की मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है गुलहरिया पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए लूटेरो को सलाखों के पीछे भेज दिया है।