रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
गोरखपुर से बड़ी खबर
गोरखपुर के बांसगांव में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बांसगांव थानाक्षेत्र में रविवार की देर रात एक युवती(20) ने नवजात शिशु को जन्म दिया। लोक लज्जा के डर से युवती ने सोमवार की सुबह तड़के नवजात को गांव की झाड़ियों में फेंक दिया। लेकिन, किसी ने बच्चे के फेंकते देख लिया
गोरखपुर थाना बांसगांव सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को पीएचसी भेजकर उसका उपचार शुरू करवाया है। सूत्रों ने बताया कि युवती की पहचान हो गई है। पुलिस ने युवती को पूछताछ के लिए थाने बुलवाया है। पुलिस पता करने का प्रयास कर रहा है कि अविवाहित युवती और किसका ये नवजात शिशु है।