रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
गोरखपुर यातायात पुलिस आज दिनांक 05.12.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक यातायात मनोज कुमार राय, व अन्य यातायात उपनिरीक्षक के द्वारा से शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु शहर क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
1. ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर निर्माणाधीन पुल के पिलर सं0 5 व 7 का निर्माण होने के कारण यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु वन-वे व्यवस्था लागू की गयी है। यातायात दबाव को कम करनें के लिए मध्य के रास्ते को बंद किया गया है। दिनांक 06.12.2024 से दिन में महेवा फलमण्डी से निकलने वाले भारी वाहनों को नो एंट्री खुलने पर महेवा फलमण्डी के मेन गेट से निकासी नही होगी। ये वाहन महेवा मछली मण्डी गेट से निकलकर महेवा बंधा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेगें। फलमण्डी मेन गेट से किसी भी भारी वाहनों की निकासी नहीं होगी।
2.यातायात निदेशालय के आदेश के क्रम में ओवर स्पीड व रॉग साइड से चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आई0टी0एम0एस0 के कैमरों द्वारा ओवर स्पीड व रॉग साइड से चलने वाले चालकों के विरुद्ध 39 चालान एम0वी0एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी ।
3.सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में गणेश चौराहा से विजय चौराहा तक पेट्रोलिंग टीम के साथ भ्रमण किया गया एवं नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के विरूद्व चालान की कार्यवाही की गयी एवं दुकानदारो को बताया गया कि अपने वाहन को सड़क पर खड़ा एवं अतिक्रमण न करें। शहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 541 वाहनों का एम0वी0एक्ट की विभिन्न धाराओ में चालान किया गया व शमन शुल्क रू 37500/- जुर्माना वसूला गया।