Hot Posts

6/recent/ticker-posts

"आपरेशन साथ-साथ" के तहत टूटते परिवारों को जोड़ने की एक...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

"आपरेशन साथ-साथ" के तहत टूटते परिवारों को जोड़ने की एक पहल के तहत पॉच बीछड़े पाच परिवारो को मिलाया गया

 बस्ती आज दिनांक 05.12.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती के आदेशों/निर्देशों के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती के कुशल पर्यवेक्षण में श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय बस्ती के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डा0 शालिनी सिंह महिला थाना बस्ती द्वारा पति-पत्नी के 05 जोडे को उनके बीच विभिन्न कारणों से मतभेदों को दूर कर मिलाया गया। 

 1 . सुलोचना पत्नी श्रीराम चौहान निवासिनी डुमरी थाना रूधौली जनपद बस्ती ।

 2 . हनुमान पत्नी मीना देवी निवासिनी जप्ता थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।

 3 . किरन पत्नी पंकज यादव निवासिनी दुबखरा थाना नगर जनपद बस्ती।

 4 . प्रियंका पत्नि संदीप ग्राम तुरकहिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

 5 हसीबुन्निसा पत्नी मो रशीद ग्राम ख़म्हरिया पूरब थाना सोनहा जनपद बस्ती ।

के बीच पारिवारिक मनमुटाव विभिन्न कारणों से चल रहा था, जिसके चलते इनके आपसी रिश्ते पिछले कई महीनों से विभिन्न कारणों से खराब चल रहे थे अभी तक दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे किंतु अब दोनों पक्षों को प्रभारी निरीक्षक डा0 शालिनी सिंह महिला थाना बस्ती की कोशिशों और समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष एक साथ रहने को तैयार हो गए। महिला थाना पर सुलह समझौता करवाया गया जिसके क्रम में दोनों पति- पत्नी को महिला थाने से राज़ी-खुशी विदा किया गया।