रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
महाकुंभ-2025 और गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सतर्कता बढ़ाते हुए इण्डो-नेपाल सीमा पर अभियान चलाकर की गयी सघन गश्त व चेकिंग
बहराइच पुलिस अधीक्षक महोदय, बहराइच द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में महाकुंभ 2025 और आगामी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं । उल्लेखनीय है कि जनपद बहराइच के 05 थाना क्षेत्र यथा थाना नवाबगंज, मोतीपुर, को0मूर्तिहा, सुजौली, रुपईडीहा नेपाल की सीमा से सटे हुए हैं जहाँ पर सतर्कता बढ़ाते हुए एसएसबी के साथ सघन संयुक्त गश्त और चेकिंग अभियान चलाए गये हैं। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि को रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर कोई चूक न हो। सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए, और स्थानीय निवासियों के साथ संवाद स्थापित कर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी समय पर साझा की जाए। बहराइच पुलिस द्वारा महाकुंभ और गणतंत्र दिवस के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्तर पर सतत् सतर्कता बरती जा रही है।

















