Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रक्तदान से शरीर होता है स्वस्थ्य :ज्ञानेंद्र ओझा 64 वर्षीय राकेश कुमार सिंह एवं 40 वर्षीय महेंद्र चतुर्वेदी ने 83 वीं बार...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

रक्तदान से शरीर होता है स्वस्थ्य :ज्ञानेंद्र ओझा 64 वर्षीय राकेश कुमार सिंह एवं 40 वर्षीय महेंद्र चतुर्वेदी ने 83 वीं बार रक्तदान किया

गोरखपुर  इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के उत्तरप्रदेश ब्रांच के महासचिव डा हिमा बिन्दु नायक एवं उपसभापति अखिलेन्द्र शाही के मार्गदर्शन में प्रबंध कार्यकारिणी के निर्देशन में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी गोरखपुर ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर में भीषण ठंडक के मौसम में भी रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

इस रक्तदान शिविर में 64 वर्षीय रक्तदाता राकेश कुमार सिंह के उत्साह को देखकर उनका बीपी,हीमोग्लोबिन की जाँच कर ब्लड बैंक प्रभारी डा जे पी सिंह ने रक्तदान कराया।

इसी क्रम में 40 वर्षीय रक्तदाता महेन्द्र चतुर्वेदी ने आज 83 वीं बार उत्साह पूर्वक रक्तदान किया।

कुल 10 रक्तदाताओं ने इस रक्तदान किया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा ने बताया कि विश्व स्वस्थ्य संगठन के मानक के अनुसार 3% से 4% आबादी को रक्तदान कराने के उद्देश्य रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाता है। 

इस रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस के प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण के साथ ही आजीवन सदस्य गण शिवेंद्र प्रताप,पुष्पराज दूबे,नागरिक सुरक्षा के राष्ट्रपति पदक प्राप्त अखिलेश कुमार ओझा,राकेश सिंह, महेन्द्र चतुर्वेदी,आशुतोष मिश्रा,संजय पाठक,वरुण सिंह, अमरनाथ,मनीष कुमार पाण्डेय,अनन्त कुमार त्रिपाठी, संजय शुक्ला,आशुतोष कुमार आदि ने रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया।