रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
बड़गो चौराहे पर चली गोली, मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
गोरखपुर थाना गोला थाना क्षेत्र के बड़गो चौराहे पर सोमवार शाम गोलियों की गूंज से सनसनी फैल गई। यह घटना उस समय हुई जब अभिषेक पाठक उर्फ अप्पू अपनी कार से हाटा बाजार से अपने गांव कोड़ारी गोला लौट रहे थे। करीब पांच बजे फार्च्यूनर सवार युवकों ने बड़गो चौराहे पर ताबड़तोड़ पांच से छह राउंड गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज सुनते ही चौराहे पर अफरातफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस बीच, फार्च्यूनर सवार युवक हाटा बाजार की ओर फरार हो गए। गोलीबारी में घायल अभिषेक पाठक को तत्काल गोरखपुर जिला अस्पताल ले जाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर गगहा थानाध्यक्ष गौरव कुमार वर्मा और क्षेत्राधिकारी बासगांव दरवेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बड़गो चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी।
