रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
बस्ती यातायात पुलिस आज दिनांक 07.01.2025 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के क्रम में ARTO पंकज सिंह, और प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी मय पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से विभिन्न चौराहे पर वाहन चालकों को एकत्र कर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने, ओवर स्पीड से वाहन न चलाने, नशे का सेवन कर वाहन न चलाने आदि यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई तथा यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरण किया गया।


