Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चौकी तहसील महसी पर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ....

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चौकी तहसील महसी पर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी की गयी व आपसी समन्वय तथा सहयोग से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस एवं आम जनता के बीच मैत्रीपूर्ण परिवेश बनाए रखने के निर्देश दिये।

बहराइच चौकी तहसील महसी आज दिनांक 05.01.25 को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना हरदी की पुलिस चौकी तहसील महसी में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी महसी श्री डी.के.सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्राम प्रधानों व गणमान्य व्यक्तियों से संवाद स्थापित कर कानून एवं व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु बैठक की गयी।

        इस अवसर पर अधिकारीगणों ने उपस्थित जनसमूह के साथ सौहार्दपूर्ण वार्ता करते हुए क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी एवं सुरक्षा व्यवस्था, सामुदायिक सहयोग एवं आपसी समन्वय को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही नागरिकों को यह विश्वास दिलाया कि उनकी सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। बैठक के दौरान स्थानीय नागरिकों को शासन एवं प्रशासन की ओर से संचालित योजनाओं और प्रयासों की जानकारी दी गई तथा उनसे सहयोग एवं सहभागिता हेतु निर्देश दिये जिससे कि प्रशासन और आमजन के बीच संवाद एवं विश्वास को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।