रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ईद की नमाज़ दो बार सकुशल सम्पन कराने पर कमेटी ने तिवारीपुर थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज ने किया सम्मानित
गोरखपुर ईद की नमाज सड़क पर ना पढ़ने के योगी सरकार के आदेश का पालन कराने के एसएसपी डॉ. गौरव गौरव के निर्देश पर तिवारीपुर थाना प्रभारी पंकज गुप्ता ने पालन कराया आपसी सौहार्द का पालन करते हुए नमाज अदा होने पर ईदगाह सेहरा बहरामपुर कमेटी ने आज तिवारीपुर थाने पहुंचकर तिवारीपुर थाना प्रभारी पंकज गुप्ता डोमिनगढ चौकी इंचार्ज को माला पहनकर और अंग वस्त्र भेट कर स्वागत किया गया।
गंगा जमुना तहजीब की मिसाल भी गोरखपुर में देखने को मिला जहां पर होली और ईद की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन इसे चुनौती के रूप में देख रहा था लगातार एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर धर्मगुरु और होलिका दहन समिति के लोगों के साथ जनपद भर के थाना प्रभारी द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग करके लोगों को समझाने का प्रयास किया गया कि दोनों त्यौहार को सकुशल कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । जिसमें तिवारीपुर थाना मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने की वजह से पुलिस के लिए चुनौती थी लेकिन तिवारीपुर थाना प्रभारी पंकज गुप्ता की रणनीति काम आई और उन्होंने ईद उल फितर की नमाज दो बार अदा काराने में कामयाबी हासिल की कमेटी के लोगों ने भी इसका भरपूर सहयोग किया। और लोगों ने आपसी भाईचारा की मिसाल भी पेश की।
इस अवसर डोमिनगढ़ चौकी इंचार्ज शशिकांत सिंह,परवेज अहमद खान पत्रकार, ईदगाह सेहरा बहरामपुर कमेटी के सेक्रेटरी का नाम मोहम्मद असद, नायब सदर खालिद नियाज़ मोहम्मद सऊद मोहम्मद आबिद अली खजांची एयनुल हमीदुद्दीन अंसारी आदि लोग उपस्थित रहें है।