Hot Posts

6/recent/ticker-posts

देवीपुर दुर्गापुर के 8 युवाओं को मुख्यमंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे




लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

देवीपुर दुर्गापुर के 8 युवाओं को मुख्यमंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र यूपी पुलिस का  नियुक्ति पत्र लेकर गांव  वापस आए युवाओं का ग्राम वासियों ने किया भव्य स्वागत 
पुलिस भर्ती में  नौकरियों का खुला पिटारा एक ही गांव के आठ होनहारों को मिला नियुक्ति पत्र खर्ची-पर्ची का नियम बंद, तब हुए पुलिस में चयन_ चयनित रिक्रूट ज्योति, प्रियंका, अविनाश,  उमेश , विजय, रामनवल, रामलगन,  विकास को मिला नियुक्ति पत्र
गोरखपुर यूपी पुलिस में चयनित हुए एक ही गांव के आठ युवाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों मिला नियुक्ति पत्र, अपने गांव पहुंचे आठों युवाओं  (रिक्रूट) का ग्रामवासी  ने किया भव्य स्वागत  ग्राम वासियों व परिजनों में खुशी की लहर।
प्रदेश  सरकार ने युवाओं के लिए पुलिस भर्ती में  नौकरियों का पिटारा खोल दिया है इसका सबसे ज्यादा फायदा सदर  तहसील देवीपुर  दुर्गापुर के  युवाओं को मिला है। एक ही गांव में आठ युवाओं को सरकारी नौकरी मिलना कोई छोटी बात नहीं है एक साथ  चयनित युवाओं का कहना है कि खर्ची-पर्ची का नियम चलता तो वे कभी चयनित नहीं हो पाते जानकारी के मुताबिक, हर सरकारी नौकरी की भर्ती में पहले की सरकार  में पर्ची चलता था इस सरकार में पर्ची नहीं चला जिसका नतीजा रहा कि सदर तहसील अंतर्गत चिलूवाताल थाना क्षेत्र के देवीपुर टोला दुर्गापुर के आठ युवाओं को पुलिस भर्ती मे चयनित होनहार युवाओं को लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त  करने वालों में ज्योति यादव, प्रियंका भारती ,अविनाश कुमार, उमेश यादव, विजय चौहान ,रामनवल, रामलगन,  विकास कुमार सिंह को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया दुर्गापुर के समाजसेवी कृष्णमोहन, रामसिंह यादव सहित ग्रामवासियों ने चयनित युवाओं को माला पहनाकर स्वागत किया समाजसेवी कृष्णमोहन ने कहा कि गरीब युवाओं के पास सिफारिश लगाने के लिए इतने पैसे नहीं हो पाते, जिसके चलते सरकारी नौकरी का ख्वाब अधूरा ही रह जाता है, लेकिन अब बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी मिलती है तो सिर्फ पढ़ाई कर मेहनत करनी पड़ती है परिणाम सामने है, कि हमारे गांव  के आठ गरीब युवाओं को भी नौकरी मिली है।