रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
गोरखपुर में एम्बुलेंस में ब्लास्ट, परिजन ने कूदकर बचाई जान
ऑक्सीजन सिलेंडर फटा, गाड़ी कुछ ही मिनटों में जलकर राख हुई
गोरखपुर NH-27, सोनबरसा ओवर ब्रिज पर रविवार को चलती एम्बुलेंस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। एम्बुलेंस में मरीज और उसके परिजन सवार थे। जब गाड़ी में अचानक आग लगी, तो परिजन मरीज को लेकर गाड़ी से कूद गए, तभी एम्बुलेंस में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इसके बाद एक के बाद एक तीन धमाके हुए, जिनकी आवाज दूर तक सुनाई दी।
आग की लपटें 15 फीट ऊँची उठीं और काले धुएँ का गुबार फैल गया। इस दौरान वहां खड़े एक युवक, मोनू (28) पुत्र रामप्रीत, सिलेंडर के टुकड़ों की चपेट में आकर घायल हो गया। उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना पाते ही एम्स थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुँची। करीब अध घंटे में आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक एम्बुलेंस पूरी तरह जल चुकी थी। घटना के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।
जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस बनारस से बिहार जा रही थी। इसमें 60 वर्षीय मरीज नीलम देवी और उनके तीन परिजन सवार थे। नीलम देवी चार दिन पहले एक्सीडेंट की वजह से ट्रामा सेंटर में भर्ती थीं। रविवार को डिस्चार्ज होने के बाद परिजन उन्हें घर ले जा रहे थे। उनके पैर और कमर में प्लास्टर लगा हुआ था।
चालक संतोष कुमार ने बताया कि अचानक एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। उन्होंने गाड़ी तुरंत रोकी और सभी को बाहर निकालने में सफल रहे। ऑक्सीजन सिलेंडर फटने के बावजूद सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल पाए, अन्यथा हादसा बहुत बड़ा हो सकता था।