रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
240 बन्डल अवैध मुर्गा/ सिंगाडा पटाखा तथा 5 किग्रा पटसन तथा 2 किग्रा पटाखा बनाने हेतु कटिंग किया गया कागज तथा 554500/- रुपये (भारतीय नोट) के साथ 02 अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
बहराइच थाना मोतीपुर पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा अवैध पटाखे बनाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महोदय मिहीपुरवा श्रीमती हर्षिता तिवारी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु थानाध्यक्ष आनन्द कुमार चौरसिया के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 10.अक्टूबर.2025 को थाना क्षेत्र के गायघाट से दो अभियुक्ता 1.जुमनी पुत्री अमीर हसन उम्र 47 वर्ष, 2. नसीमुन पुत्री अमीर हसन उम्र 44 वर्ष निवासीगण गायघाट थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को 240 बन्डल अवैध मुर्गा/ सिंगाडा पटाखा तथा 5 किग्रा पटसन तथा 2 किग्रा पटाखा बनाने हेतु कटिंग किया गया कागज तथा 554500/- रुपये (भारतीय नोट) के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 502/2025 धारा 9(B) विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तारी व बरामदगी टीमः-
1. व0उ0नि0 अजय प्रताप यादव
2. उ0नि0 शोभनाथ यादव
3. का0 शिव मोहन सिहं
4. म0का0 लवली अग्रहरी
5. क्षेत्रीय लेखपाल बृजलाल चौरसिया