रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
ब्रेकिंग न्यूज़ बलरामपुर
बलरामपुर पुलिस द्वारा चाइनीज लोनिंग ऐप के माध्यम से आम लोगो से धोखाधड़ी (साइबर ठगी) कर करोड़ो की धनराशि को क्रिप्टोकरेंसी (USDT) में कन्वर्ट कर विदेश भेजने वाले एक बड़े अन्तर्राजीय संगठित गिरोह का भंडाफोड़ कर गैंग के पांच शातिर साइबर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा जनपद बलरामपुर में हुए साइबर ठगी के अपराधों के अनावरण के विरुध्द कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक / नोडल अधिकारी साइबर क्राइम श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ललिया/ लाइन डॉ जितेन्द्र कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना श्री आर0 पी0 यादव एवं थानाध्यक्ष ललिया उप निरीक्षक श्री सत्येन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 26.07.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 79/25 धारा 319(2), 318(4), 317(2) बीएनएस व 66D आईटी एक्ट व बढ़ोत्तरी धारा 3(5), 61(2), 338, 339, 340(2) बीएनएस व 43/66, 66C एवं 66E आईटी एक्ट के एक अन्तर्राज्यीय अभियुक्त सस्पियर पुत्र अनिल चौधरी निवासी पथरा इंगलिश थाना मुफास्सिल जनपद नवादा (बिहार) हाल पता हाउस नम्बर चार सौ पच्चीस गली नम्बर तीन सालापुर खेड़ा ब्रिजवासन थाना कापासेड़ा नई दिल्ली को कोडरी घाट पुल ललिया से एवं चार अन्य साइबर अभियुक्तो को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर समस्त अभियुक्तो के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।