रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
ब्रेकिंग न्यूज़ बलरामपुर
जनपद बलरामपुर के थाना गैडास बुजुर्ग क्षेत्रांतर्गत वादी की लड़की अपनी तीन सहेलियों के साथ कहीं चली गयी जिन्हें पुलिस टीम द्वारा ट्रैस कर सभी को चौबीस घण्टे के अंदर बरेली से सकुशल बरामद कर लिया गया
बलरामपुर थाना गैसाड़ बुजुर्ग दिनांक 25.जुलाई.2025 को समय 14.10 बजे श्री बृजलाल गौतम पुत्र त्रिभवन साकिम फकिरापुर थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद- बलरामपुर द्वारा थाना गैण्डास बुजुर्ग पर उपस्थित आकर लिखित तहरीर के माध्यम से अवगत कराये कि मेरी ल़ड़की 1.कुशमा देवी उम्र करीब 17 वर्ष व उसकी सहेलियां क्रमश 1.अंजनी देवी उम्र करीब 16 वर्ष पुत्री संजय कुमार, 2.मीना देवी उम्र करीब 16 वर्ष पुत्री मंगरे 3.सोहानी यादव उम्र करीब 17 वर्ष पुत्री रामफेर निवासी गण फकिरापुर थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर जो घर से स्कूल जाने की बात बता कर दिनांक 24.जुलाई.2025 को समय आठ बजे घर से निकल कर अभी तक वापस नही आयी, हम लोग अभी तक तलाश कर रहे थे, पर कुछ पता नही चला, अब सूचना देने आया हूँ। इस सूचना पर तत्काल मु0अ0स0 74/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कर तथा बरामदगी हेतु टीम गठित कर पतारसी सुरागरसी मे लगाया गया तो टीम द्वारा ग्राम पिरैला माफी में सीसीटीवी फुटेज में बच्चियों को देखा गया, फिर आगे कार्यवाही करते हुए चमरूपुर में सीसीटीवी फुटेज में देखा गया फिर आगे बढते हुए महदेईया बाजार में उन बच्चियों को एक आटो मे जाते हुए देखा गया तथा आस पास पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि चारो बच्चियाँ एक आटो से कही गयी हैं, सीसीटीवी के माध्यम से ऑटो का पता लगाया गया तो ऑटो चालक प्रमोद कुमार का पता लगा तो उससे पूछताछ किया गया तो उसने बताया की मैनें दिनांक 24.जुलाई.25 को समय करीब ग्यारह बजे गोण्डा रेलवे स्टेशन पर छोड़ा है। गोण्डा रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे को क्रमबद्ध तरीके से गठित टीम द्वारा देखा गया तथा टिकट काउन्टर पर पूछताछ से ज्ञात हुआ की चारो बच्चियाँ प्लेट फार्म नं0 04 से सुशासन एक्सप्रेस गाड़ी नं0 22200 से बरेली के लिए निकली है । त्वरित कार्यवाही करते हुए तथा सर्विलाँस की मदद से टीम बरेली के लिए रवाना किया गया तथा चारो बच्चियों को बरेली में समय करीब ग्यारह बजे भेजी गयी टीम द्वारा अन्दर चौबीस घण्टे बरामद कर लिया गया है जिनको सकुशल वापस लाया जा रहा है ।