Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://aaptaknews24x7.blogspot.com/?m=1


ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर 

बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता से जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल स्टोर के कर्मचारी ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज

गोरखपुर। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर से तो दवा खरीदना पड़ रहा है, नहीं खरीदने पर दुकानदार परिसर में घुसकर तामीरदार की पिटाई कर दे रहे हैं। मंगलवार दोपहर में एक दवा विक्रेता ने एक तामीरदार को केवल इसलिए पीट दिया कि उसने बगल के बेड पर भर्ती दूसरे मरीज के तामीरदार को अन्य दुकान का पता बता दिया था। इसे लेकर हंगामा हुआ तो पुलिस भी पहुंच गई। 
जिला अस्पताल में बहुजन समाजवादी पार्टी नेता से मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपित दवा विक्रेता और उसके एक साथी को नामजद करते हुए पांच लोगों पर मारपीट व माहौल बिगड़ता उससे पहले एससी-एसटी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सहजुपार जैतपुर (खजनी) निवासी सुशील कुमार भारती बहुजन समाजवादी पार्टी से सहजनवा विधानसभा अध्यक्ष है। अपनी भांजी अंजली का इलाज जिला अस्पताल के न्यू ओ पी डी भवन में करा रहे थे। अंजलि बुखार और प्लेटलेट्स की कमी के कारण भर्ती थी। मंगलवार को डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी। साथ में उसे दवाइयों की एक पर्ची भी पकड़ा दी। सुशील ने एक मेडिकल स्टोर से करीब 500 रुपये की दवा खरीदी और बगल के बेड पर भर्ती दूसरे मरीज के तामीरदार से संबंधित दुकान के बारे में बताने लगा। सुशील का आरोप है कि इस बात से नाराज एक अन्य मेडिकल स्टोर संचालक व उसके साथी वहां आ धमके और दूसरे मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए सुशील की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से उनके दाहिने हाथ की एक उंगली टूट गई। मारपीट की सूचना पर डॉयल 112 की पुलिस पहुंची और तामीरदार व अन्य मरीजों को शांत कराते हुए कार्यवाही का आ आश्वासन दिया। इसके बाद पीड़ित सुशील ने कोतवाली थाने में तहरीर दी।
मारपीट की इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मरीज और तामीरदार दहशत में आ गए। इस प्रकरण ने एक बार फिर से जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। डॉक्टरों द्वारा बाहर से महंगी दवाएं लिखवाने और उससे जुड़ी कमीशन की हकीकत एक बार फिर सामने आ गई है। 

बुधवार को घटना के पीड़ित सुशील कुमार भारती बहुजन समाजवादी पार्टी नेताओं के साथ एस एस पी आर के नय्यर से मुलाकात की। कोतवाली पुलिस ने सी सी टी वी फुटेज के आधार पर कुछ अभियुक्त की पहचान में जुटी हुई है इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है। हालांकि जिला अस्पताल के फिजिशियन पर मामले को मैनेज करने का भी आरोप लग रहा है।
एस आई सी डॉक्टर संजय कुमार ने चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बी के सुमन व मैट्रन को नोटिस जारी कर दवा लिखने वाले फिजिशियन की जांच कर उनका नाम मांगा है।

बाइट- सुशील कुमार भारती( सहजनवा विधानसभा अध्यक्ष)  ‌