रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
जनपद गोरखपुर से हत्या व गौकशी के अपराध में एक लाख के ईनामी अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर जुबैर उर्फ कालिया की रामपुर पुलिस के साथ मुठभेड
गोरखपुर दिनांक 16.सितम्बर.2025 को थाना पिपराइच क्षेत्रान्तर्गत महुआ चापी में कुछ अज्ञात पशु तस्करों द्वारा एक युवक दीपक निवासी महुआ चापी थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर की हत्या कर दी गयी थी । उक्त घटना के संबंध में थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर पर मु0अ0सं0- 705/25 धारा- 103(1),140(1),312,109,115(2),125(5),3(5) बीएनएस व 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0अधि0 पंजीकृत किया गया ।
अभियोग उपरोक्त में जुबैर उर्फ कालिया पुत्र फिरासत उर्फ नौरंगी निवासी घेर मर्दान खां थाना कोतवाली, रामपुर का नाम प्रकाश में आया था । जुबैर उपरोक्त थाना कोतवाली जनपद रामपुर से हिस्ट्रीशीटर अपराधी है । श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा जुबैर उपरोक्त पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।
बताते चलें कि श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय बरेली जोन, बरेली एवं श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय मुरादाबाद रेंज मुरादाबाद द्वारा अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 26.सितम्बर.2025 को क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा एक संदिग्ध मोटरसाइकिल के संबंध में जनपदीय पुलिस कण्ट्रोल रुम को सूचना दी गयी । सूचना पर नगर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाया गया । थाना गंज क्षेत्रान्तर्गत चाकू चौराहे के पास क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना गंज पुलिस के साथ चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये, जिन्हे रुकने का इशारा किया गया तो भागने लगे । पुलिस बल द्वारा घेरने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल सवार द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी । जिसमें जुबैर उर्फ कालिया पुत्र फिरासत उर्फ नौरंगी निवासी घेर मर्दान खां थाना कोतवाली, रामपुर घायल हुआ तथा एक व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया । अभियुक्त जुबैर उपरोक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय, रामपुर भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा जुबैर उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया । अभियुक्त जुबैर द्वारा की गयी फायरिंग में उप निरीक्षक राहुल जादौन व आरक्षी सन्दीप कुमार घायल हुये हैं तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा पहनी गयी बुलेट प्रुफ जैकेट में भी गोली लगी, घायल पुलिस कर्मियों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय, रामपुर में भर्ती कराया गया है ।