रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
गुमशुदा बालक मिलने पर भाव विभोर हो चिलुआताल थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बच्चे को गोद में लिया उठा बच्चा मिलने पर माँ के कलेजे को मिली राहत और चैन मात्र दो घंटे में गुमशुदा ग्यारह वर्षीय बच्चे को चिलुआताल पुलिस ने बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द
गोरखपुर एक मां के कलेजे को ठंडक तब मिली जब चिलुआताल थाना क्षेत्र से लापता 11 वर्षीय लक्ष्य सिंह पुत्र गौतम सिंह निवासी बिशनपुर रामनगर को चिलुआताल पुलिस ने महज 2 घंटे में तलाश कर परिजनों को सुपुर्द किया। बच्चा मिलने पर चिलुआताल थाना प्रभारी सूरज सिंह ने भी खुशी से बच्चे को गोद में उठा लिया यह नजारा देखकर हर कोई आश्चर्यचकित था कि गोरखपुर की पुलिस ने इस घटना को कितना गंभीरता से लिया। जैसे यह सूचना चिलुआताल पुलिस को मिली कि बिशनपुर रामनगर से 11 वर्षीय बालक लापता हो गया है । चिलुआताल थाना प्रभारी सूरज सिंह ने बच्चों की बरामदगी के लिए दो टीमें गठित थी और खुद बच्चे को तलाश करने में जुट गए। टीम ने आसपास के क्षेत्र में सघन जांच की गई और काफी प्रयास के बाद आखिरकार चिलुआताल पुलिस ने 11 वर्षीय लक्ष्य सिंह को बरामद करने में सफलता हासिल की । बालक रास्ता भटकता हुआ दूर चला गया था चिलुआताल पुलिस ने महज 2 घंटे के अंदर बालक को बरामद करके परिजनों को सुपुर्द किया गया । मां के कलेजे को ठंडक मिली । परिवार वालों ने गोरखपुर पुलिस को दिल से धन्यवाद दिया।
बच्चों को बरामद करने वाली टीम में चिलुआताल थाना प्रभारी सूरज सिंह एस ओजी राजमंगल सिंह, उपनिरीक्षक ज्ञान चंद्र पटेल ,उप निरीक्षक आशीष सिंह ,उप निरीक्षक सज्जन कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल राज किशोर वर्मा ,कांस्टेबल प्रदीप वर्मा, कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव आदि लोग शामिल रहे।
