Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ब्रेकिंग न्यूज़ कुशीनगर...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1


ब्रेकिंग न्यूज़ कुशीनगर

अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, दो अदद ट्रक वाहन से तस्करी कर बिहार हेतु ले जायी जा रही दो सौ चौबीस पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्राण्ड की (वाहन सहित कुल कीमत लगभग साठ लाख रुपये) के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर थाना कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 03.सितम्बर.2025 को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा दो ट्रक टाटा कंपनी वाहन संख्या UP81ET1576 व वाहन संख्या CG04PQ5701 से कुल दो सौ चौबीस पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन नफर अभियुक्तों 1. अजीत धीमर (कश्यप) पुत्र सुरेश कश्यप निवासी ग्राम बईयापुर उर्फ बंयापुर थाना सदर जिला सोनीपत राज्य हरियाणा 2. दीपक गुलिया पुत्र शील कुमार निवासी ग्राम बाजीतपुर सबौली थाना कुंडली तहसील राई जिला सोनीपत राज्य हरियाणा 3. मनीष जाट पुत्र सूरजमल जाट निवासी ग्राम चमारिया थाना सदर जिला रोहतास राज्य हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 475/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 238/111 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

बरामदगी विवरण- (वाहन सहिंत कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपये)

1. 196 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (McDowells No. 1 deluxe WHISKY ORIGINAL)
2. 28 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (ROYAL CHALLENGE FINE RESERVE WHISKY)(शराब की कुल अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये)
3. दो अदद टाटा ट्रक वाहन संख्या UP 81 ET 1576 तथा वाहन संख्या CG 04 PQ 5701(वाहन का कुल अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये)