Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सड़कों में निकलने वाली दुकानों मकानों की रजिस्ट्री जल्द से जल्द कराए जिम्मेदार_ एसडीएम सदर...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1


सड़कों में निकलने वाली दुकानों मकानों की  रजिस्ट्री जल्द से जल्द कराए जिम्मेदार_ एसडीएम सदर 

गोरखपुर विकास कार्यों के लिए सड़क चौड़ीकरण में निकलने वाली जमीनों मकानों का दिए गए लक्ष्यों को पूरा करते हुए रजिस्ट्री कराने का निर्देश एसडीएम सदर दीपक कुमार गुप्ता ने सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कहा। सदर तहसील के अंतर्गत सड़कों में निकलने वाली मकानों दुकानों की रजिस्ट्री का ब्यौरा दिया जाए।
सड़कों के पांच प्रोजेक्ट में हर दिन  रजिस्ट्री की रिपोर्ट शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में चौड़ी सड़क बनाने के प्रमुख पांच प्रोजेक्ट में रजिस्ट्री और निर्माण कार्यों मे तेजी  लाने के लिए मंडलायुक्त अनिल ढींगरा  द्वारा  दिए गए निर्देशों के अनुपालन में एसडीएम सदर दीपक  कुमार गुप्ता सदर तहसील सभागार में संबंधित राजस्व  निरीक्षक व लेखपालों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि प्रति दिन दिए गए लक्ष्यों को पूरा करते हुए रजिस्ट्री कराए जिससे चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा कराया जा सके जिससे  होने वाली रजिस्ट्री की रिपोर्ट मंडलायुक्त कार्यालय और  जिलाधिकारी कार्यालय में भेजी जा सके, सदर तहसील  अंतर्गत विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा एसडीएम  सदर दीपक  कुमार गुप्ता प्रति दिन बैठक कर  कराए गए रजिस्ट्री का ब्यौरा लेकर  अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराने का काम करते हैं शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में से धर्मशाला बाजार से पांडेयहाता तक सड़क चौड़ीकरण के प्रोजेक्ट विरासत गलियारा, असुरन पिपराइच फोरलेन, हार्बर्ट बांध फोरलेन, बालापार टिकरिया मार्ग एवं एचएन सिंह-हड़हवा फाटक तक सड़क निर्माण के प्राजेक्ट में रजिस्ट्री को जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया है।
एसडीएम सदर दीपक गुप्ता  लगातार  बैठके कर पांच प्रमुख सड़कों में जमीन, मकान की रजिस्ट्री तेजी कराने के लिए दिए गए लक्ष्यों को पूरा करने का आदेश दिया है  एसडीएम ने अपील की है कि इन सड़कों के चौड़ीकरण प्रोजेक्ट में प्रभावित लोग सक्रियता से रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कराएं। जल्द रजिस्ट्री पूरी होगी तो विकास कार्य भी जल्द पूरा होंगे और स्थानीय लोगों को सुविधाएं मिलने लगेंगी बैठक में नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे नायब तहसीलदार राकेश कुमार शुक्ला सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी राजस्व निरीक्षक लेखपाल मौजूद रहे।