रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
हत्या का प्रयास करने के आरोप में दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे सें घटना में प्रयुक्त नाजायज तमन्चा व मोटरसाइकिल बरामद
गोरखपुर थाना चिलुआताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष सूरज सिंह थाना चिलुआताल के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 702/2025 धारा- 109 BNS व 3/25/27 आर्म्स एक्ट से संबंधित अभियुक्त 1. अखिलेश उर्फ गुल्लू पुत्र हरिराम व 2. राजन पुत्र जय बहादुर निवासीगण मानबेला भटोलिया थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद नाजायज तमन्चा व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 28अक्टूबर.2025 को वादिनी द्वारा सूचना दी गयी की पुरानी रंजीश को लेकर उनके पुत्र पर अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नियत से फायर किया गया । जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. थानाध्यक्ष सूरज सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2. उप निरीक्षक चन्दन नारायण चौकी प्रभारी मजनू थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3. उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण द्विवेदी चौकी प्रभारी बरगदवा थाना चिलुआताल गोरखपुर
4. उप निरीक्षक नीरज राय चौ0प्र0 फर्टिलाइजर थाना चिलुआताल गोरखपुर
5. उप निरीक्षक राकी जायसवाल थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
6. कांस्टेबल राहुल यादव-3 थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
7. कांस्टेबल संजीत शाह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
