Hot Posts

6/recent/ticker-posts

छठ पूजा पर मातृ आंचल सेवा संस्थान द्वारा वृद्ध माताओं में साड़ी वितरण...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
 
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

छठ पूजा पर मातृ आंचल सेवा संस्थान द्वारा वृद्ध माताओं में साड़ी वितरण

गोरखपुर 27 अक्टूबर 2025 – छठ महापर्व के पावन अवसर पर RRR सेंटर दुर्गाबाड़ी एवं मातृ आंचल सेवा संस्थान, गोरखनाथ गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान द्वारा ग्राम गायघाट, ब्लॉक जंगल कौड़िया में एक विशेष सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने समाज की जरूरतमंद वृद्ध माताओं को साड़ी वितरित कर उनका सम्मान किया और उत्सव की खुशी में उन्हें सहभागी बनाया।कार्यक्रम में ग्राम प्रधानपति श्री दीपचंद ने कहा कि छठ पूजा भारतीय संस्कृति का महान पर्व है जो मातृ शक्ति, कृतज्ञता और आस्था का प्रतीक है। मातृ आंचल सेवा संस्थान द्वारा इस अवसर पर वृद्ध माताओं को सम्मानित करना समाज में मानवीय संवेदनाओं को सशक्त करने का कार्य है। उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है कि मैं इस शुभ क्षण का साक्षी बना।” माताओं के हर्षित चेहरों और आशीर्वाद से पूरा वातावरण भावनात्मक और पावन बन गया।संस्थान की अध्यक्ष देहदानी  पुष्पलता सिंह ‘अम्मा’ ने कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल पर्व मनाना नहीं, बल्कि सेवा और संवेदनशीलता के भाव को समाज में फैलाना है।” उन्होंने आगे बताया कि संस्था भविष्य में समाज के अन्य वंचित वर्गों के लिए भी निरंतर रूप से सेवा कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।कार्यक्रम के दौरान सनराइज संस्थान के प्रबंधक श्री कृष्णा एवं श्री आशुतोष यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकता का संचार होता है, इसलिए सभी को सामूहिक सहयोग के भाव से आगे आना चाहिए। ममता शेखर श्रीवास्तव ने कहा कि “अपने लिए तो सभी जीते हैं, सच्ची खुशी तब मिलती है जब हम जरूरतमंदों की सेवा करते हैं।” वहीं आराधना सिंह, प्रियंका छापड़िया और राजेंद्र वर्मा ने कहा कि “आज हमने छठ माता की सच्ची पूजा जरूरतमंदों की सेवा कर के की है।”प्राथमिक शिक्षक संघ कौड़िया के ब्लॉक अध्यक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहना चाहिए, क्योंकि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची पूजा है।इस अवसर पर कृतज्ञ सिंह, सरिता, सरोज, शारदा एवं अन्य स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने संस्थान की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज में सद्भाव, करुणा एवं सहयोग की भावना को बढ़ावा देने वाला कदम बताया।