रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
मातृ आंचल सेवा संस्थान की पहल: पीपीगंज के गोलीगंज में लावारिस युवक को बचाया, गोरखपुर जिला अस्पताल में भर्ती
गोरखपुर पीपीगंज क्षेत्र के गोलीगंज में फोरलेन के किनारे कई दिनों से खुले में ठिठुरते हुए पड़े एक लगभग 20-22 वर्षीय लावारिस युवक को मातृ आंचल सेवा संस्थान की संचालिका पुष्पलता सिंह अम्मा एवं टीम ने रेस्क्यू कर गोरखपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय निवासी कृष्ण मुरारी पाठक जी ने युवक की दयनीय स्थिति देखकर संस्थान को सूचना दी थी। ठंडे मौसम में बिना छत, बिस्तर के रोड किनारे पड़े इस युवक को पाठक जी रोजाना खाना पहुंचाते थे और कंबल भी उपलब्ध कराया था, लेकिन खुले में उसकी सुरक्षा चिंता का विषय बनी हुई थी।
सूचना मिलते ही संस्थान की संचालिका पुष्पलता सिंह अम्मा ,इंडियन बैंक पीपीगंज ब्रांच के साथ पीपीगंज पहुंची। मैनेजर अमोद कुमार मिश्रा के सहयोग से एक टीम के साथ गोलीगंज पहुंची। वहां युवक की स्थिति जांचने के बाद पीपीगंज थाने से संपर्क कर यथास्थिति की जानकारी साझा की गई। पीपीगंज थाने के प्रभारी गौरव तिवारी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू प्रक्रिया में सहयोग किया।
युवक के बाल पूरी तरह जटाए हुए थे, सिर में पुराने घाव थे, जिस कारण आकाश मद्धेशिया द्वारा बाल काटे गए। उसके पूरे शरीर पर मिट्टी जमी हुई थी, इसलिए कुमार गौरव ने तुरंत अपने घर से पैंट शर्ट,ऊनी वस्त्र,जूते मंगवाए आसपास से गर्म पानी मंगवाकर नहलाया गया और स्वेटर, जैकेट व कपड़े पहनाए गए।
एंबुलेंस से सीएससी जंगल कौड़िया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद गोरखपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चेकअप में पता चला कि युवक का पल्स रेट बहुत कम था, ठंड लग चुकी थी और सिर के घावों से खून बह रहा था। डॉक्टरों ने तत्काल भर्ती कर उपचार आरंभ कर दिया। वर्तमान में वह इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है।
युवक संभवतः किसी अन्य प्रदेश या नेपाल से है, क्योंकि वह न हिंदी समझ पा रहा है न बोल पा रहा है। इससे उसकी पहचान व पृष्ठभूमि का पता नहीं चल सका। मातृ आंचल सेवा संस्थान ने बैंक मैनेजर अमोद मिश्रा,पीपीगंज निवासी कुमार गौरव ,आकाश मद्धेशिया एवं कृष्ण मुरारी पाठक ने इस मानवीय कार्य में स्थानीय प्रशासन व बैंक टीम का आभार जताते हुआ कहा कि इनके सहयोग अतुलनीय रहा।