रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
बस्ती थाना मुण्डेरवा आज दिनांक 30.09.24 को समय करीब रात्रि 8:00 बजे सूचना मिली कि परसा जाफर ( सोनहटी बुजुर्ग बिल्लौर मार्ग पर स्थित) SVNS Shiksha Niketan कक्षा 7 का छात्र सोमनाथ उर्फ चन्दन पुत्र परमात्मा निवासी बिल्लौर थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती जो विद्यालय में परिक्षा देने आया था विद्यालय के शिक्षक ने शिक्षा को लेकर डांट दिया था जिससे व नाराज होकर घर नहीं गया है परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया परन्तु कुछ पता नहीं चला मौके पर मैं चौकी प्रभारी हडियां मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचा जहां पहले से ही उपनिरीक्षक श्री अजय कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी खझौला थाना मुण्डेरवा मौजूद थे हम सभी लोग मिलकर सोमनाथ उपरोक्त कि घर के आसपास तलाश किया परन्तु मिला नहीं तत्पश्चात मौके से प्रस्थान कर हाईवे के किनारे स्थित होटल ढाबों पर पूछताछ करते हुए हम लोग आ रहे थे कि करही हाईवे के किनारे राधे राधे रेस्टोरेंट् पर सोमनाथ उपरोक्त मिला जिसपर परिजनों को सूचित कर सोमनाथ उपरोक्त को सुपुर्द किया गया।