Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एसपी नार्थ ने किया हरपुर बुदहट थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण अपराध नियंत्रण....

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

एसपी नार्थ ने किया हरपुर बुदहट थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण अपराध नियंत्रण और त्योहारों के लेकर सभी पुलिसकर्मियों से अलर्ट रहने का एसपी नार्थ ने दिया निर्देश थाना प्रभारी हरपुर बुदहट महेश चौबे सहित तमाम पुलिसकर्मी थाने पर रहे मौजूद

गोरखपुर एसपी नॉर्थ जितेन्द्र श्रीवास्तव ने थाना हरपुर बुदहट का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया थाना प्रभारी महेश चौबे ने एसपी नार्थ को थाने का पूरा निरीक्षण करवाया निरीक्षण के दौरान एसपी नार्थ जितेन्द्र श्रीवास्तव ने थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का विधिवत निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक नार्थ ने निरीक्षण के दौरान थाने के रिकॉर्डों,साफ सफाई रखने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, मासिक निरीक्षण रजिस्टर व अपराध रजिस्टर का भी अवलोकन किया। एसपी नार्थ ने थाना प्रभारी महेश चौबे को संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग को प्रभावी बनाने, रात्रि गश्त व पिकेट को प्रभावी बनाने, एचएस चेकिंग, लम्बित विवेचनाओ को गुणदोष के आधार पर निस्तारण करने के लिए निर्देशित दिया। वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी नॉर्थ ने हरपुर बुदहट थाने का जब निरीक्षण कर रहे थे तब उन्होंने थाने की साफ सफाई को देख कर खुश हुए।  एसपी नार्थ ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि आगामी नवरात्र दुर्गा पूजा दशहरा पर्व को देखते हुए सभी बीट के सिपाही हल्का दरोगा और चौकी प्रभारी क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी के साथ नज़र बनाये रहेंगे हर छोटी बड़ी घटना की जानकारी फौरन उच्चाधिकारियों को बताए।