Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आगामी दुर्गा पूजा/दशहरा मेला के संबंध में प्रतिमा के आयोजकों....

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

आगामी दुर्गा पूजा/दशहरा मेला के संबंध में प्रतिमा के आयोजकों और  डीजे साउंड के संचालकों की प्रभारी निरीक्षक हरैया के नेतृत्व में पीस कमेटी की मीटिंग    


 बस्ती थाना हरैया आज दिनांक 29.09.2024 को  श्री गोपाल कृष्ण चौधरी श्रीमान पुलिस अधीक्षक  बस्ती महोदय के आदेश, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती महोदय के दिशा निर्देश * और श्री अशोक कुमार मिश्र क्षेत्राधिकारी हरैया बस्ती महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हरैया पर आज दिनांक 29.09.2024 को तहसीलदार सिंह प्रभारी निरीक्षक हरैया की अध्यक्षता में तथा नायब तहसीलदार श्री शौकत अली, चेयरमैन हरैया श्री कौशलेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में आगामी त्यौहार शरद नवरात्री के उपलक्ष्य में थाना क्षेत्र में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने वालों तथा डीजे के संचालकों एवं थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

गोष्ठी में प्रतिमा के संचालकों से प्रतिमाओं की सुरक्षा, पंडाल की सुरक्षा, स्वयंसेवकों की तैनाती, परंपरा के अनुसार कार्यक्रम किए जाने, 3 फीट से अधिक के आकार की प्रतिमाओं के संबंध में श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय से अनुमति प्राप्त करने, मानक के अनुसार ही डीजे रखने तथा मानक के अनुरूप ही इसकी तीव्रता रखने आदि के विषय में विस्तृत निर्देश दिए गए और माननीय उच्चतम न्यायालय तथा शासन-प्रशासन के निर्देशों से भी उन्हें अवगत कराया गया। 

डीजे संचालकों को कल दिनांक 30.09.2024 को जनपद मुख्यालय पर होने वाली गोष्ठी में सम्मिलित होने हेतु भी अवगत कराया गया। गोष्ठी में नगर पंचायत के पदाधिकारी तथा विद्युत विभाग के एसडीओ भी सम्मिलित रहे।