Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लगातार हो रही बारिश की वजह से पेड़ की टहनियों तार पर टूटकर गिरी, विद्युत आपूर्ति...

   रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे


https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF


https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf


लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर



लगातार हो रही बारिश की वजह से पेड़ की टहनियों तार पर टूटकर गिरी, विद्युत आपूर्ति हुई बाधित

बारिश के बीच भी अधिशासी अभियंता के निर्देश पर बिजली कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने में लगे

गोरखपुर लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से जनपद के दीवान बाजार नखास इस्माइलपुर विकासनगर आदि क्षेत्रों  में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है लेकिन इसी बीच विद्युत कर्मचारी भी बारिश की परवाह किए बिना भीगी कर आम जनमानस को विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए रातों दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी लगातार इसकी निगरानी भी कर रहे हैं कि आम जनमानस को जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल हो लेकिन लगातार बारिश की वजह से कर्मचारियों को कम करने में काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है डी बी स्कूल के पास 11000 हाई टेंशन तार पर पेड़ की टहनियों लटक गई है जिन्हें कर्मचारियों द्वारा काटा जा रहा है वही बक्शीपुर क्षेत्र में एक पेड़ पोल टूट कर गिर गया जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है विकास नगर में भी लोकल फाल्ट की वजह से विद्युत बाधित हुई है जिसको लेकर वहां भी कार्य चल रहा है कर्मचारी पानी में भीग कर अपने जिम्मेदारियां का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं आम जनमानस को विद्युत आपूर्ति से हुई असुविधा के लिए विभाग के कर्मचारी फाल्ट को ठीक करने में लगे हुए हैं।
बक्शीपुर विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कर्मचारी कार्य में लगे हुए हैं बारिश की वजह से कार्य करने में कुछ कठिनाई हो रही है लेकिन विद्युत आपूर्ति बहाली के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है जल्दी लोगों को विद्युत आपूर्ति मिलने लगेगी।