Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति 05 फेज के अन्तर्गत में चौपाल लगाकर थाना कोतवाली नगर व देहात क्षेत्र स्थित कस्बा क्षेत्र में बालश्रम/ भिक्षावृत्ति अपराध, बचपन बचाओ अभियान व नशे के विरुद्ध अभियान...

  रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति 05 फेज के अन्तर्गत में चौपाल लगाकर थाना कोतवाली नगर व देहात क्षेत्र स्थित कस्बा क्षेत्र में बालश्रम/ भिक्षावृत्ति अपराध, बचपन बचाओ अभियान व नशे के विरुद्ध अभियान, मानव तस्करी ,बाल विवाह रोकथाम के बारे में लोगों को जागरूक किया गया  

 

बलरामपुर थाना ए0 यच0 टी20 यू0 आज दिनांक 06.10.2024 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री योगेश कुमार के पर्यवेक्षण में थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति 05 फेज के अन्तर्गत में चौपाल लगाकर थाना कोतवाली नगर व देहात क्षेत्र स्थित कस्बा क्षेत्र में बालश्रम/ भिक्षावृत्ति अपराध, बचपन बचाओ अभियान व नशे के विरुद्ध अभियान, मानव तस्करी ,बाल विवाह रोकथाम के बारे में लोगों को जागरूक किया गया l ढाबा ,वर्कशॉप  मालिकों को हिदायत/ चेतावनी दिया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए ऐसा करना दंडनीय अपराध है ।