Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जुआ खेलते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तार व उनके कब्जे से तास के 52 पत्ते व 1020 रुपया बरामद..

  रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

जुआ खेलते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तार  व उनके कब्जे से तास के 52 पत्ते व 1020 रुपया बरामद 


बलरामपुर थाना ललिया पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक ललिया श्री बृजानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 04.10.2024 को उ0नि0 श्री अशोक राय मय हमराह उ0नि0 श्री अविनाश सिंह, हे0कां0 चन्द्रशेखर, हे0कां0 अजय प्रताप यादव, कां0 मिथलेश मौर्या के साथ देखभाल क्षेत्र, पेंडिग विवेचना में थाना क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर नई बस्ती ललिया में आम के बाग में हार जीत की बाजी लगा कर जुआ खेलते हुए 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते, व 760/- रूपया माल फड, व 260/-रूपया जामा तलाशी रूपया बरामद किया गया । थाना स्थानीय पर अभियुक्तो के विरूद्ध मु0अ0सं0-223/2024 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है ।


नाम पता अभियुक्त-


1- सलमान पुत्र बाबू निवासी ग्राम मकुनहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर

2- ननकने चौधरी उर्फ प्रेमसागर पुत्र कामता प्रसाद निवासी ललिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर

3- लालजी विश्वकर्मा पुत्र तीरथ निवासी ग्राम ललिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर


बरामदगी का विवरणः-


(52 ताश के पत्ते, व 760/- रूपया माल फड, जामा तलाशी-260/- रूपया)


गिरफ्तार करने वाली टीम


1-उ0नि0 श्री अशोक राय 

2-उ0नि0 श्री अविनाश सिंह,

3-हे0कां0 चन्द्रशेखर, 

4-हे0कां0 अजय प्रताप यादव, 

5-कां0 मिथलेश मौर्या