Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अवैध 260 पेटी चाईनीज (विदेशी) आम वजन करीब 4160 किलोग्राम बरामद..

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

अवैध 260 पेटी चाईनीज (विदेशी) आम वजन करीब 4160 किलोग्राम बरामद


बहराइच थाना नानपारा पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध / अपराधियो एवं जुर्म जरायम रोकथाम एंव शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) बहराइच श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री प्रद्युम्न कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नानपारा श्री प्रदीप कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर नेपाल राष्ट्र की सीमा से आ रहे एक ट्रक को जिसमे अवैध 260 पेटी चाईनीज (विदेशी) आम वजन करीब 4160 किलोग्राम आज दिनांक 27.10.2024 समय करीब 11.50 बजे दिन में हाड़ा बसेहरी नहर के पुल बरामद किया गया। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। अन्य सम्बन्धित विभागों को सूचित किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामद माल/वाहन-

1- कुल 260 पेटी चाइनीज आम प्रत्येक पेटी वजन करीब 16 किलोग्राम

2- आइसर ट्रक रजिस्ट्रेशन न0 UP40AT152

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार सिंह थाना नानपारा जनपद बहराइच ।

2. उ0नि0 श्री चन्द्र सेन वर्मा थाना नानपारा जनपद बहराइच ।

3. उ0नि0 श्री रवि यादव थाना नानपारा जनपद बहराइच ।

4. उ0नि0 श्री विजय गुप्ता थाना नानपारा जनपद बहराइच ।

5. आरक्षी अमित कुमार थाना नानपारा जनपद बहराइच ।

6. आरक्षी विनय चौधरी थाना नानपारा जनपद बहराइच ।