Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आज दिनांक 30.09.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के...

  रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

आज दिनांक 30.09.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु निम्नलिखित कार्यवाही की गयी


➡ रेलवे स्टेशन से रोडवेज बस स्टेशन तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया । प्राइवेट नम्बर से अवैध संचालित टैक्सियों की चेकिंग की गयी व सड़क से ठेला खोमचा वालों को हटाया गया व नो पार्किंग में खड़े 104 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये एवं अवैध रूप से संचालित 09 टैक्सियों को यातायात यार्ड लाकर नियमानुसार एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत सीज की कार्यवाही की गयी । 


➡ शहर क्षेत्र में सभी स्थानों पर नियम के विरुद्ध चल रहे कुल 709 वाहनों का चालान एमवी एक्ट के अन्तर्गत किया गया व शमन शुल्क कुल 57500 रू0 वसूल कर राजकीय कोष में जमा कराया गया। यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।