रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
जनपद बस्ती के विभिन्न थानों द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत विद्यालयों/ग्रामों में छात्राओं/बालिकाओं को आत्मरक्षा/सम्मान के गुर सिखाये गये
बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति अभियान फेज- 05 के तहत आज दिनांक 06.10.2024 को जनपद बस्ती के थाना दुबौलिया, थाना नगर, थाना पुरानी बस्ती आदि के एण्टी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्रान्तर्गत विद्यालय/ग्राम में जाकर उपस्थित सभी छात्राओं/बालिकाओं को विपरित परिस्थियों में इस्तेमाल करने हेतु साइबर क्राइम, महिला संबंधी कानून की जानकारी, पॉक्सो एक्ट, दहेज अधिनियम, बाल संरक्षण अधिनियम की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे-1090 वीमेन पावर लाइन,1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन,181 महिला हेल्पलाइन,112 पुलिस आपातकालीन सेवा,102 स्वास्थ्य सेवा,108 एंबुलेंस सेवा,साइबर हेल्पलाइन नंबर -1930 तथा थाने का सी0यू0जी0 नंबर देकर जागरूक किया गया तथा उपस्थित सभी छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये एवं अपराध के प्रति बिना किसी से डरे आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपने आस पास लोगों को जागरुक करने हेतु बताया गया।





