रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJFhttps://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
एक दिन की खंड शिक्षा अधिकारी बनी अनुष्का
गोरखपुर उत्तर प्रदेश में नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत पांचवां चरण चल रहा है जिसमें परिषदीय विद्यालय कम्पोजिट तिनकोनिया नंबर 2 की छात्रा अनुष्का भारती ने एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी चरगांवा की कमान संभाली । दफ्तर में बैठकर सभी कर्मचारियों के कार्यों के बारे में जाना और उनको उचित दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी चरगावां विजय कुमार गुप्त, कार्यालय कर्मचारी पंकज भारती, ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव,आशुतोष सिंह, सुधीर सिंह, दिव्या अग्रहरि एवं कम्पोजिट विद्यालय तिनकोनिया न0 2 की प्रधानाध्यापिका कमला देवी उपस्थित रहीं।
