Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक विद्यालय इस्लामपुर की रोशनी ने किया कमाल..

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

प्राथमिक विद्यालय इस्लामपुर की रोशनी ने किया कमाल

 भटहट,गोरखपुर प्राथमिक विद्यालय इस्लामपुर क्षेत्र भटहट गोरखपुर से कक्षा 5 की बच्ची रोशनी कुमारी जिले में 50 मीटर दौड़ में प्रथम तथा 200 मी दौड़ में सेकंड और लंबी कूद में थर्ड स्थान प्राप्त किया।इसका सबका श्रेय इस विद्यालय के  शिक्षकों को जाता है। इस विद्यालय के शिक्षक /शिक्षिका शशि  राय, अंकित शुक्ला प्रभात राय शिक्षामित्र गीता,वरिष्ठ रसोईया दुर्गा के सहयोग से ही ये संभव हो सका। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आरती त्रिपाठी के कुशल संचालन में विद्यालय काफी आगे की तरफ जा रहा है। उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र ओझा एवं अनिल पाण्डेय ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया है और शिक्षक एवं लेखक पंकज पांडेय ने शुभकामना देते हुए कहा कि इसी तरह विद्यालय परिवार मिलकर काम करे और बच्चों को आगे मंजिल तक पहुंचाने में सहयोग करें ऐसी कामना करते हैं।