Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित ...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित 

गोरखपुर  दिनांक 21.10.2024 की रात्रि में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित इलेक्ट्रानिक की दुकान में हुयी नकबजनी की घटना का सफल अनावरण दिनांक 31.10.2024 को किया गया । जिसमें 04 नफर अन्तर्राष्ट्रीय चोरों को गिरफ्तार कर 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा उनके कब्जे से चोरी का 36,61,000/- रू0 (छत्तीस लाख, इकसठ हजार रूपये) 01 अदद सोने व 02 अदद चाँदी के सिक्के तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद दो पहिया वाहन व 05 अदद मोबाईल बरामद किया गया है । उक्त सफल अनावरण में गठित टीम के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा दिनांक 05.11.2024 को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।