रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
पुलिस अधीक्षक बहराइच महोदय द्वारा पुलिस कर्मी के आश्रित परिजन को पुलिस सैलरी पैकेज के अन्तर्गत चेक प्रदान किया गया
बहराइच आज दिनाँक 10.12.2024 को पुलिस अधीक्षक बहराइच, श्रीमती वृन्दा शुक्ला व बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्रीमती निधि कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सड़क दुर्घटना में मृत 1. आरक्षी चालक (ए.पी.) भोला नाथ यादव के शोक संतृप्त आश्रित परिजन (मृतक की पत्नी) श्रीमती कौशल्या देवी 2. मुख्य आरक्षी रणविजय विश्वकर्मा के शोक संतृप्त आश्रित परिजन (मृतक की पत्नी) श्रीमती वन्दना शर्मा को बैंक ऑफ बड़ौदा, पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के तहत बीमा की धनराशि के रूप में क्रमशः 19.98 लाख रूपये व 15 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया।
उक्त मृत आरक्षी चालक (ए.पी.) भोला नाथ यादव (P.No.-030440672) पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच के स्कोर्ट में ड्यूटी में कार्यरत थे, जो कुसम्ही कोठी, जनपद गोरखपुर के रहने वाले थे, जिनकी अवकाश के दौरान जनपद गोरखपुर में दिनाँक 01.01.2024 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी तथा मृत मुख्य आरक्षी रणविजय विश्वकर्मा (P.No.-112082824) स्थानीय अभिसूचना इकाई, बहराइच से 01 माह देवीपाटन मेला डयूटी हेतु जनपद बलरामपुर में कार्यरत थे, जो ग्राम हरैया, थाना झंगहा जनपद गोरखपुर के रहने वाले थे, जिनकी डयूटी के दौरान जनपद बलरामपुर में दिनांक 20.04.2024 को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी थी ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक (BOB) निधि कुमार, व्यापार प्रबन्धक (BOB) आशीष सिंह, प्रबन्धक (BOB), शाखा प्रबन्धक सुरेश पाण्डेय, प्रबन्धक प्रतिभा शुक्ला व सूरज कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

