Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नवल्स एकेडमी के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

नवल्स एकेडमी के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पार्षद समद गुफरान

गोरखपुर  बक्शीपुर स्थित नवल्स एकेडमी में बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को उजागर करने का प्रयास स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेंद्र साहनी ने किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे माया बाजार वार्ड के पार्षद समद गुफरान ने बच्चों की प्रस्तुति को देखकर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि बच्चों पर किसी तरीके का कोई दबाव नहीं डालना चाहिए उनकी इच्छाओं को जानिए और बच्चों की इच्छा के अनुसार उन्हें उसे कार्य को करने दे । जिससे बच्चे बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर सके।

 छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति के माध्यम से समाज में यह संदेश देने का काम किया कि हम महिला के अधिकारों की बात करते हैं लेकिन उन अधिकारों पर सामाजिक प्रतिबंध लगा रखा गया है लड़कों की तरह लड़कियों को भी आजादी मिलनी चाहिए हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं लेकिन फिर भी लड़कियों पर पाबंदियां लगाई जाती है लेकिन लड़कों पर नहीं ।

प्रधानाचार्य शैलेंद्र साहनी ने कहा कि विद्यालय में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें स्पोर्ट्स लिटरेरी इवेंट्स कल्चरल इवेंट्स तीनों को मिलाकर एडोलमपिक नाम से बनाया गया है इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है हालांकि यह पहले यह कार्यक्रम नवल्स एकेडमी के कुसम्ही ब्रांच में आयोजित होता था वहां पर चार दिनों तक छात्र  छात्राओं को प्रशिक्षण देने के बाद आयोजन होता था लेकिन पहली बार नवल्स एकेडमी के सभी ब्रांचो में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हुए हैं और छात्र-छात्राओं ने कम समय में तैयारी करके अच्छा परफॉर्मेंस दिया है।