रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
बस्ती यातायात पुलिस आज दिनांक 28.दिसम्बर.2024 को क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी, ट्राफिक सब इंस्पेक्टर नन्हेलाल, ट्राफिक सब इंस्पेक्टर सुरेश राजभर, ट्राफिक सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, ट्राफिक सब इंस्पेक्टर श्रीनिवास तिवारी द्वारा ई रिक्शा वाहनों के रूट निर्धारण के संबंध में सघन अभियान चलाया गया बिना रूट निर्धारण हेतु पंजीकृत वाहनों को पुलिस लाइन परिसर में एकत्रित किया गया, प्रभारी यातायात द्वारा सभी वाहन चालकों को रूट निर्धारण हेतु जागरूक किया गया तथा जिन वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और जो नाबालिक बच्चों से वाहन चलवा रहे हैं उन सभी लोगों को इस शर्त पर छोड़ा गया कि वे एक सप्ताह के अंदर अपना अपना डाइविंग लाइसेंस बनवा लेंगे और रूट निर्धारण हेतु पंजीकरण अवश्य करा लेंगे। इस दौरान प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी, ट्राफिक सब इंस्पेक्टर नन्हेलाल, ट्राफिक सब इंस्पेक्टर सुरेश राजभर, ट्राफिक सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्णानंद पाण्डेय, कांस्टेबल चंद्रजीत यादव आदि मौजूद थे।





