रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
01 अदद खोया हुआ VIVO V29E मोबाइल सकुशल बरामद कर सुपर्द किया गया
बहराइच थाना कोतवाली देहात आज दिनांक 07/01/2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच के द्वारा अपराध व अपराधियों के रोक थाम के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) व क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के निर्देशन में थाना प्रभारी श्री परमानन्द तिवारी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस बल द्वारा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच के डी सी कालेज के पास से दिनाक 23.07.2024 को खोया हुआ मोबाइल vivo v29e जिसमें सिम नं0 7310250490 लगी थी, जिसका IMEI Number 866807060234961 है, को पुलिस टीम द्वारा CEIR पोर्टल की सहायता से उक्त मोबाइल को प्राप्त कर आवेदक शिवम तिवारी पुत्र बाबूराम तिवारी निवासी फतुहापुर थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती को सकुशल आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्राप्त करा दिया गया है।
टीम का नाम-
1. प्रभारी निरीक्षक परमानन्द तिवारी
2. कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A हेमलता
3. म०का० गरिमा शर्मा
4. का0 दिलीप कुमार