रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
थाना कलवारी पुलिस द्वारा कई महीनो से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया
बस्ती थाना कलवारी श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम में चलाए गए अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बस्ती सदर श्री सत्येन्द्र भूषण तिवारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कलवारी श्री जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 243/24 धारा 64,352 ,351(2)BNS से संबंधित बलात्कार के आरोपी शिवम पुत्र श्रवण कुमार अभियुक्त उपरोक्त को दिनांक 18.01.2025 को समय 14.40 बजे अक्सड़ा तिराहे से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम का विवरण-
1.थानाध्यक्ष श्री जनार्दन प्रसाद
2.कांस्टेबल विनीत यादव
3.कांस्टेबल उमाशंकर यादव
4.का0 प्रणव पांडेय
5.का0 कादीर खान थाना कलवारी जनपद बस्ती


