रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा बाल भारती इंटर कॉलेज बलरामपुर में किया गया यातायात नियम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विद्यार्थियों को यातायात नियमों के विषय में जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने की दिलायी गयी शपथ
बलरामपुर यातायात पुलिस सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार कि निर्देशन में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 09.01.2025 को प्रभारी यातायात श्री उमेश यादव मय टीम द्वारा बाल भारती इंटर कॉलेज बलरामपुर में यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों व कॉलेज स्टाफ को जागरूक करते हुए बताया गया कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिये तथा नाबालिग बच्चों को वाहन नही चलाना चाहिये । इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि आप सभी अपने परिजनों को भी बताये कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, ओवरस्पीडिंग न करें, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन /एयर फोन का प्रयोग न करे, नशे की हालत में वाहन न चलाये, दाएं-बाएं मोडते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें, हाई और लो बीम का उचित प्रयोग करे। प्रतिवर्ष सडक दुर्घटनाओं में बहुत लोगों की मृत्यु हो जाती है तथा बड़ी संख्या में लोग घायल हो जाते हैं, वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने तथा निर्धारित गतिसीमा में ही वाहन को चलाने से सड़क दुर्घटनाओं तथा उनमे होने वाली क्षति को कम किया जा सकता है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को बताया गया कि यदि कोई सड़क दुर्घटना होती है तो दुर्घटना में घायल की हरसंभव मदद करनी चाहिये तथा उसे समय से अस्पताल पहुचाना चाहिये जिससे उसकी जान बच सके क्योंकि दुर्घटना होने के पश्चात पहले घंटे को गोल्डन आवर कहा जाता जिसमें घायल व्यक्ति की सहायता करने से उसकी जान बचने की संभावना बढ़ जाती है तथा सहायता करने वाले को गुड सेमेरिटन (नेक दिल व्यक्ति) की संज्ञा दी जाती है। उपस्थित सभी को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई व यातायात जागरुकता हेतु पोस्टर/पंपलेट आदि का भी वितरण किया गया।



