Hot Posts

6/recent/ticker-posts

असहाय व जरूरतमंद कि सेवा मानव धर्म: विधायक विपिन सिंह भौवापार में एक हजार लोगों में कम्बल वितरित...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

असहाय व जरूरतमंद कि सेवा मानव धर्म: विधायक विपिन सिंह भौवापार में एक हजार लोगों में कम्बल वितरित

गोरखपुर असहाय, गरीब व जरूरतमंद की सेवा ईश्वर सेवा है। पीड़ितों, वंचितों की सहायता करना ही मानव का धर्म है। सामर्थ्यवान लोगों को उन्मुक्त मन और खुले हाथ से सेवा भाव करना चाहिए। उक्त बातें भौवापार गांव में कम्बल वितरित करते हुए गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही।

उन्होंने कहा कि भाजपा की यह डबल इन्जन की सरकार एक-एक व्यक्ति की मदद के लिए हर वक्त तैयार खड़ी है। भाजपा का प्रत्येक सदस्य सैनिक की भूमिका में समाज के उत्थान के लिए निरन्तर लगा हुआ है। कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान धनन्जय सिंह ने कहा कि ठंड के मौसम में गर्म वस्त्र वितरित करना सौभाग्य है। जरूरतमन्द की सेवा करना, उसके हक में खड़ा होना ईश्वर की सच्ची सेवा है। कम्बल वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगम पाण्डेय, गोपाल त्रिपाठी,प्रदीप पाण्डेय, चन्द्रपाल सिंह राही, विकास गिरि, अभय सिंह, पुरंजय त्रिपाठी, आकाश, अमित, नीरज  सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।