Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नव वर्ष के उपलक्ष में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, SO पुरानी बस्ती व शहरी...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

नव वर्ष के उपलक्ष में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, SO पुरानी बस्ती व शहरी क्षेत्र के चौकी प्रभारियों की उपस्थिति में कोतवाली व पुरानी बस्ती क्षेत्र में पडने वाले होटल ढाबा के मालिकों के साथ थाना कोतवाली पर में की गयी पीस कमेटी की मीटिंग

बस्ती थाना कोतवाली व थाना पुरानी बस्ती पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री ओमप्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में  क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी द्वारा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र सिंह, SO पुरानी बस्ती महेश सिंह व शहरी क्षेत्र के चौकी प्रभारियों की उपस्थिति में कोतवाली व पुरानी बस्ती क्षेत्र में पडने वाले होटल ढाबा के मालिकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग किया गया एवं शासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन को अवगत कराते हुए क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि नव वर्ष मनाने के लिए युवा वर्ग अधिकांशतः होटल क्लबो तथा मनोरंजन आदि स्थानों पर समूह में एकत्रित होते हैं इस दौरान सभी होटल ढाबा के मालिक डीजे एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के अनुपालन में यह सुनिश्चित करें कि रात 10:00 बजे के बाद डीजे या अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों किसी भी दशा में ना चलाया जाए साथ ही कोई भी ध्वनि संगीत इतनी अधिक तीव्रता में न चलाई जाए जिससे आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़े एवं नव वर्ष की दृष्टिगत जो भी आपके होटल ढाबा पर रुकने के लिए आते हैं तो उनकी आईडी चेक करने के बाद ही उन्हें कमरा दिया जाए मीटिंग के दौरान सभी चौकी प्रभारी एवं कोतवाली क्षेत्र के सभी चीता मोबाइल मौजूद थे जिन्हें क्षेत्राधिकार सदर द्वारा निर्देशित किया गया कि आप अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते रहें एवं नव वर्ष के अवसर पर समस्त आयोजन स्थलों होटल क्लबों मनोरंजन  एवं विभिन्न सार्वजनिक भीड़ भाड़ वाले स्थान पर आप नियमित रूप से फूट पेट्रोलिंग करते रहें नव वर्ष के अवसर पर अपराधिक अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए क्लब होटल माल बार व अन्य आयोजन स्थलों सार्वजनिक स्थानों पर नवयुवकों को कई संगठनों द्वारा तेज आवाज में डीजे चलकर नृत्य अश्लील नृत्य गायन वादन करते हुए आतिशबाजी व पटाखे भी छोड़े जाते हैं लोगों द्वारा शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन कर तेज गति से मोटरसाइकिल वह गाड़ियों चलाई जाती है जिससे दुर्घटना लड़ाई झगड़ा मारपीट छेड़खानी तथा अराजकता की प्रबल संभावना रहती है अतः इसकी दृष्टिगत सभी चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में चीता मोबाइल के साथ प्रभावी चेकिंग करना सुनिश्चित करेंगे महिलाओं से छेड़छाड़ चैन स्नेची की संभावित घटनाओं की दृष्टिगत कड़ी दृष्टि रखी जाए।