रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
बलरामपुर पुलिस द्वारा बैट्री चोरी से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार व उसके कब्जे से चोरी की तीन अदद बैट्री व एक अदद कन्ट्रोलर बरामद
बलरामपुर थाना तुलसीपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम रहे अपर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी तुलसीपर श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार दूबे थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 24.02.2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0 40/2025 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित अभि0 राज पुत्र बिन्दूलाल नि0- बैरागीपुरवा नई बस्ती MDS के निकट थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को उसके घर बैरागीपुरवा से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की गयी 03 अदद नीले कलर की बैटरी EASTMAN कम्पनी 1. 55176MG22CE11553798 व 1760G2ECEM1S56824 2. 651249L21CAM1530167 व 124Q2MCEM1547828 3. 552963F34CEP3S93519 व 2969E3ECEP3518698 तथा एक कन्ट्रोलर नीले रंग का VENDEO CONTROLLER 48V50A बरामद कर मुकदमा उपरोक्त मे 317(2) BNS की बढोत्तरी कर अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
1. उ0नि0 सन्नी देव कुमार, थाना तुलसीपुर
2. का0 कमलेश गौड
3. का0 धर्मेन्द्र कुमार
4. का0 जयसिंह यादव