रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
थाना रेहरा बाजार पुलिस द्वारा गोकशी के 03 नफर अपराधियों कों किया गया गिरफ्तार
बलरामपुर थाना रेहरा बाजार पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (द0) श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मेः- आज दिनांक 09.02.2025 को मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 18/2025 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11पशु क्रूरता निवारण अधि0 से संबंधित 03 नफर अपराधियों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
बताते चलें कि थाना रेहरा बाजार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग गोवंशीय पशुओं को गाड़ी मे लाद कर ले जा रहे हैं इस सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पंहुंचकर घेराबंदी कर सोमरहा जंगल थाना रेहरा बाजार से 03 नफर अभियुक्तगण 1-रईस उर्फ लम्बू पुत्र मौजम अली निवासी महदेइया थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर 2. राजकिशोर यादव उर्फ ननके यादव पुत्र रामलखन यादव निवासी थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर 3. रवि सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर जो कि (गोवंशीय पशुओ को बाहर लेजाकर मांस व खाल बेचकर पैसा कमाते है) गोवंशीय पशुओ को सोमरहा जंगल मे रस्सी से क्रूरता पूर्वक बांध कर रखे थे साधन का इंतजाम कर रहे थे को थाना रेहरा बाजार की पुलिस टीमं द्वारा गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया । बरामद 11 अदद गोवंशीय पशुओं को संरक्षित कराया गया।
गिरफ्तारकर्ता टीम का विवरण-
1-व0उ0नि0 शिवलखन
2- उ0नि0 गुलाब चन्द यादव
3-उ0नि0 राजकुमार रावत
4- का0 दीपक सोनी
5-का0 सुदेश कुमार
6-का0 आकाश मौर्या