Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस लाइन सभागार में एएचटीयू/एसजेपीयू की मासिक समन्वय बैठक का हुआ आयोजन...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

पुलिस लाइन सभागार में एएचटीयू/एसजेपीयू की मासिक समन्वय बैठक का हुआ आयोजन

बहराइच आज दिनांक 24.02.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच के निर्देशन में एसजेपीयू व एएचटीयू की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक क्षेत्राधिकारी नगर श्री रमेश चन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी एसओपी में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु अनुसंधान एवं थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के समक्ष आ रही समस्याओं, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम तथा बाल श्रमिकों को रेस्क्यू करने में आ रही कठिनाईयों पर विस्तृत चर्चा की गयी । किशोर न्याय अधिनियम-2015 में पॉस्को एक्ट के अभियोग पंजीकृत होने के 24 घंटे के अन्दर सीडब्ल्यूसी को सूचित करना, पॉक्सो के मामले में फार्म ए व बी पुलिस द्वारा भरकर संबंधित को समय से भेजा जाना, नाबालिग/पीड़ित बच्चों को सीडब्लूसी के समक्ष पेश किया जाना आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी तथा समन्वय स्थापित कर कार्य योजना बनाते हुए बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त जिला प्रोवेशन संरक्षण अधिकारी द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही स्पॉन्शनशिप योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

          बैठक में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष श्री सतीश श्रीवास्तव, श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री सूरज तिवारी, जिला प्रोवेशन संरक्षण अधिकारी, एन0जी0ओ0, आर0पी0एफ0, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, थाना एएचटी टीम व सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी मौजूद रहे ।