Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के रक्तदान शिविर में 20 महादानियों ने किया रक्तदान...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के रक्तदान शिविर में 20 महादानियों ने किया रक्तदान

गोरखपुर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी गोरखपुर के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद बोस जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज के रक्तदान की शुरुवात रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष विशाल जयसवाल एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डा संतोष नायक द्वारा किये गए रक्तदान से हुवा, इसके बाद महिला शिक्षिका डा नीति पाण्डेय एवं अनीता देवी ने रक्तदान कर रक्तदानियों में उत्साह बढ़ाया। यह क्रम उत्साहपूर्वक आगे बढ़ता गया। कुल 20 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुवे रेडक्रॉस के सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह,डा दिनेश मणि त्रिपाठी,विशाल जयसवाल, डा संतोष नायक, रक्तदान प्रभारी ज्ञानेन्द्र ओझा ने कहा कि मानव जीवन के रक्षार्थ रक्तदान करना सबसे महत्वपूर्ण है।

इसके पूर्व रक्तदान कार्यक्रम का उद्धाटन चिकित्सा अधीक्षक डा राजेंद्र ठाकुर, डा वी के सुमन, डा प्रशांत अस्थाना, डा जे पी सिंह, रेडक्रॉस सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह ने करते हुवे कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है । 

रक्तदान कार्य में रेडक्रॉस के रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा, शिवेंद्र उपाध्याय, विवेक जयसवाल, अनन्त कुमार तिवारी, आदित्य निगम एवं ब्लड बैंक की डा नीलम सिंह,गीता यादव,दिलीप उपाध्याय,आर के मिश्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा।